बुरी नजर से बचाने का सभी समाजों में क्षेत्रों में अपना-अपना रिवाज है एक ओर जहां मालवा और महाराष्ट्र में लोग बुरी नजर के लिए नींबू मिर्ची का सहारा लेते हैं वही बंगाल और बिहार में एक बुरी आकृति के खौफनाक चेहरे का सहारा लिया जाता है भिंड का अपना एक स्वाभाव है और यहां बुरी नजर से बचने के लिए लोग उलटे जूते का भी प्रयोग करते हैं