ये न तो किसी दूसरे ग्रह के प्राणी है और न ही ये एलियन्स हैं।
ये *बिहार* की मूसहर जाति(sc) के लोग हैं...मूस...यानी चूहा..Rat..ये लोग अपना व अपने परिवार का भरण पोषण चूहों को पकड़ कर आग पर भून कर खा कर करते हैं....
अब सवाल ये है कि चूहा क्यूँ खाते हैं....अनाज या दूसरे खाद पदार्थ क्यूँ नहीं खाते???
क्योंकि...इनके पास न खेत हैं....न घर है...न शिक्षा है... स्वास्थ्य सुविधा तो भूल ही जाए....ये समाज से बहिष्कृत जीवन जीने को बाध्य है.. ज़िन्दा बचे रहने और अपने अस्तित्व को बचाये रखने के लिए चूहा खानी इनकी मजबूरी है..!!!