संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 12,708 of 15,272 in Wall Photos

"इक तरफ़ अर्श पर ये वतन है खड़ा
इक तरफ़ फ़र्श पर भूखी जनता पड़ी ..!"

'एसडीओ दफ्तर पर ठंड़ से अकड़कर 80 वर्षीय बूढी महिला की मौत, 15 दिन से आ रही थीं कंबल लेने'

ये तस्वीर हमारे विकसित भारत की है, वही भारत जिसका विकास हो रहा है, विदेशी निवेश आ रहा है, जहाँ से भ्रष्टाचार ख़त्म हो चुका है और सब कुछ ठीक हो चुका है। ये तस्वीर झारखंड के गढ़वा जिले के एसडीओ दफ्तर के सामने सोमवार को दोपहर 2 बजे ली गई थी, खबर दैनिक भास्कर की है।

चौखट पर पड़ी इन बूढी माँ को देखकर लगता है कि यह कभी भी उठ खड़ी होंगी, ऐसा लगता है कि गिर गई हैं, थक गई हैं पर 80 वर्ष की श्यामदेई कुंवर जी अब कभी नहीं उठेंगी, उनकी साँसों पर नौकरशाही का ताला लग गया और वो भारत को हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं, वही भारत जो अब भ्रष्टाचार मुक्त हो चुका है, वही भारत जहाँ अब सब कुछ ठीक है।

चित्र और खबर- दैनिक भास्कर