संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 12,760 of 15,255 in Wall Photos

महावीर गंज भिंड की मुख्य सड़क
इस सड़क को देखकर विकास के नाम पर राजनीति करने वाले लोग खुश हो सकते हैं और विकास के नाम पर सीमेंट कंक्रीट और चमचमाती हुई लाइटें विधिवत डिवाइडर से खुश होने वाले लोग भी गौरव का अनुभव कर सकते हैं महावीर गंज की यह सड़क अपने आप में बहुत सुंदर बन गई है लेकिन इस सुंदरता की बलिवेदी पर सैकड़ों वर्ष पुराने बड़े-बड़े वृक्ष शहीद हुए हैं और उन पर पनपने वाले तमाम पक्षी और उनके घोंसले भी नष्ट हुए है। विकास की इस अवधारणा में हम मनुष्य को अधिक से अधिक सुविधाएं पहुंचाने के हेतु से अन्य जीव जंतुओं की चिंता भूल जाते हैं यह रोड भी इतनी ही सुंदर बन सकती थी यदि हमने अपने सामने पर्यावरण को प्रमुख मुद्दा रखा होता तो हरे भरे पेड़ भी जिंदा रहते और अच्छी सड़क बन सकती थी पर पर्यावरण हमारी चिंता का विषय ही नहीं है इसलिए पूरे भिंड में इसी प्रकार का विकास हो रहा है भिंड से ग्वालियर की सड़क पर भी लाखों हरे भरे पेड़ काट दिए गए और जिन ठेकेदारों को वहां पर पुनः वृक्षारोपण करना था आज एक घास का तिनका भी नहीं रोपा ा गया है हम यदि इसे ही विकास मानते हैं तो निश्चित तौर पर यह कहना ही पड़ेगा कि यह विकास तो पागल है जब हमारे पीने के लिए पानी नहीं होगा छायादार वृक्ष नहीं होंगे तो ऐसी सड़क पर हम कितनी देर चल पाएंगे रह पाएंगे पर्यावरण के साथ में रखकर विकास हो तुम मेरे अभिमत में ज्यादा उपयोगी होगा