#आस्तीन_के_सांप
कल 8 जनवरी को बहरीन में चीन की तारीफों के पुल बांधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "जो काम भारत एक वर्ष में करता है उस काम को चीन केवल 2 दिन में कर देता है।"
राहुल गांधी और कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी भारत यदि चीन से इतना पिछड़ा हुआ है तो इसकी जिम्मेदार देश में साढ़े तीन वर्षों से चल रही मोदीं सरकार है.? या 60 वर्षों तक इस देश पर शासन करने वाली कांग्रेस.?
उपरोक्त सन्दर्भ में एक शर्मनाक सच्चाई यह भी कि कल जिस समय बहरीन में राहुल गांधी चीन की तारीफों के पुल बांध रहे थे ठीक उसी समय चीन भारत के कट्टर दुश्मन पाकिस्तान की तारीफों के पुल इसतरह