कल एक महिला इंडिया गेट घूमने आयी वो बहुत देर से परेशान थी क्योंकि उसका बच्चा भूख से परेशान था और कल धुप निकलने की वजह से भीड़ अधिक होने के कारण महिला को ऐसी कोई उचित जगह नही मिल रही थी जहां बैठ के वो अपने बच्चे को दूध पिला सके। जब दिल्ली पुलिस ने यह देखा तो पुलिस की गाड़ी में महिला को बिठा दिया और बोला की बच्चे को दूध पिला लीजिये..महिला गाड़ी में बैठकर अपने बच्चे को दूध पिला रही है।। पुलिस बदल रही है -आप भी सोच बदलिए।।