#चीफ_जस्टिस #दीपक_मिश्रा जी के बारे में आपको कुछ बताता हूँ !
1-#याकूब मेनन को फाँसी इन्ही ने सुनाई थी।
2-सिनेमा में #राष्ट्रगान इन्हीं ने बजवाया था ।
3-#निर्भया गैंग रेप में तीनोँ आरोपियों को फाँसी इन्हीं ने सुनाई थी !
4-#ऑनलाइन #एफआईआर दिल्ली पुलिस से इन्होंने ही करवाई थी ।
5-अयोध्या #राम_मंदिर मामले में भी यही सुनवाई कर रहे हैं।
6-केरल के #सबरीमाला_मंदिर के द्वार महिला श्रद्धालुओं के लिए खोलने के आदेश भी जस्टिस मिश्र ने ही दिए थे।
7-उत्तर प्रदेश की #मायावती सरकार की #प्रमोशन_में_आरक्षण की नीति पर उस समय इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी।
तो ऐसे राष्ट्रवादी चीफ जस्टिस के खिलाफ बामपंथियों की साजिश तो होनी ही थी और #कांग्रेसी कुत्तो का नैतिकता के आधार पर इनसे #इस्तीफा मांगना बहुत बड़ी साजिश दिखा रहा है।