संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 12,975 of 15,255 in Wall Photos

✍बचपन...

एक दौर वो भी था ....
धुप में लेंस लेकर कागज़ जलाने वाला नासा का
वैज्ञानिक
माना जाता था....

जिस लड़के को माउथ ऑर्गन बजाना आता था
वो रॉकस्टार
माना जाता था।

प्लास्टिक की डिस्पोजल में गोबर भर के उसमे
तार और
छोटी बल्ब लगा के लाइट पैदा करने वाले एडिसन
कहलाते थे

कुछ लड़के काँलर चढाकर और हाथ मेँ रूमाल लपेटकर
डाँन
बना करते थे

प्लास्टिक की बन्दूक को चलाने के बाद जेम्स
बांड
वाली फिलिंग बडी ही जोरदार हुआ करती
थी

जो लड़का अगरबत्ती वाली थैली में पानी भर के
आग में रख
देता था और थैली नहीं जलती थी उसे किसी
वैज्ञानिक से
कम नहीं समझा जाता था!!
और गांव के बुड्ढे तो जादूगर ही घोसित कर दिये
थे!!

एक हाथ से गिरती चड्डी पकड़े दूसरे से साइकिल
के टायर
को गली में साइकिल से भी तेज घुमाते हुए
दौड़ना भी मैराथन
वाली फील देता था कि अगले ही मोड़ पर
पप्पा से
सामना होते ही चड्डी और टायर दोनों जमीन
पर मिलते थे , हाथ
दोनों गालों पर।