संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,002 of 15,260 in Wall Photos

महिलाये किसी से कम नही, जरूरतमंदों के 8 डायलिसिस के लिए पैसे किये जमा

अहिंसा क्रांति अख़बार की रिपोर्ट
विदिशा -समाज सेवा में अग्रणीय संस्था भारत भारती संस्कार मंडल द्वारा आज मकर संक्रांति एवं देवाधिदेव 1008 आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर विदिशा डायलेसिस सेंटर पहुँचकर 8 डायलेसिस के पैसे जमा किये गये, अब जरुरतमंद को 8 डायलेसिस भारत भारती संस्कार जैन मंडल के सौजन्य से निशुल्क किये जायेगे, दोपहर में मंडल सदस्यों द्वारा शास. अस्पताल एवं एन आर सी पहुँचकर नवजात शिशुओं को कपड़े एवं टोपे वितरित किये गये, इस अवसर पर मंडल संचालिका श्रीमति नीता सर्राफ, श्रीमति सरिताजैन, श्रीमति विद्युत जैन, श्रीमति निधी जैन, श्रीमति आरती जैन, श्रीमति मीताजैन श्रीमति साधनाजैन एवं रिषभजैन उपस्थित रहे।