संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,150 of 15,396 in Wall Photos

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) में नई-नई शामिल कुल पांच सौ महिला अधिकारियों की कुछ दिनों पहले संपन्न पासिंग आउट परेड के बाद आत्मविश्वास से भरी एक ऑफिसर रुबीना ख़ातून की अपने गौरवान्वित पिता ज़ाकिर हुसैन के गले लगती यह तस्वीर अखबारों में और सोशल मीडिया पर देखकर मन भावुक हो गया। करते रहो मूर्खों तुम अपने मतलब के लिए हिन्दू और मुसलमान की सियासत ! बांटते रहो राष्ट्रवाद के फर्जी प्रमाणपत्र ! हिन्दू बेटियों के साथ हमारी मुस्लिम बेटियां भी जान हथेली पर लेकर निकल पड़ी हैं देश की सीमाओं की रक्षा के अभियान में !

रूबीना सहित इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस की सभी पांच सौ बहादुर बेटियों को हमारा सलाम और शुभकामनाएं !