#द्वारकापुरी_प्रजापत_नगर_क्षेत्र की आम जनता पिछले 25 सालों से #पीने_के_पानी के लिए तरस रही है यहाँ के जनप्रतिनिधियो की लापरवाही के कारण पिछले 9 सालो से नर्मदा पाइप लाइन बिछाने तक का काम पूरा नही किया जा सका है आज विधायक विहीन ये क्षेत्र अपनी मूलभूत सुविधा ना मिलने की वजह से स्मार्ट सिटी के दौर में भी पिछड़ा एवं अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हैं...