संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 12,830 of 15,035 in Wall Photos

अलसुबह मन उदास हो गया । कुमुद जी की पोस्ट पर यह फोटो देखा । साझा कर रहा हूँ । जितनी बार इस फोटो को देखता हूँ उतने ही गहरे में धंसता जाता हूँ । कितनी सम्वेदना है इस तस्वीर में जिसका कोई पार नही । जितनी बार देखिए उतने रंग उठते हैं खुद को शर्मिंदगी होती है मन करता है फोटो पर एक सतर लिख कर कहीं दूर निकल जाऊं जहां कोई पहचानने वाला न हो
' यह भारत है '
बाढ़ की विपत्ति है , उस पार पहुचना है , न कोई सम्बल है न कुढ़न , स्थिरभाव है । गोद में निश्चिंत चलता 'कल ' जब सयान होगा और इस तस्वीर को निहारेगा तो यकीनन अपनी माँ से पूछेगा - हम इतने असहाय समाज भी रहे हैं क्या माँ ? ( हम भविष्य के बारे में आस्वस्थ हैं यकीनन कल का भारत चमकदार होगा क्यों कि अब इससे ज्यादा पतित हो ही नही सकता )
राजनीति को ही सफाई की जरूरत नही है , नदियों को भी साफ करना होगा , दोनो का पेट कचड़ा से भर गया है ।