जय भारत, जय भारतीय गणतंत्र की
इतना सुंदर जीवन दिया हमें
कई लोगों की कुर्बानी ने
फेशन ने अंधा कर दिया हमें
जोश भरी जवानी में
क्या समझेगे हम मौल इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हम सब भारतीयों का एहसास होना चाहिए कि हमें जो स्वतंत्रता आज मिली हुई है, उसको पाने के लिए अनगिनत शहीदों ने अपने जीवन की आहुति दी है। हम सबका दायित्व बनता है कि उन शहीदों को नमन कर उनके सम्मान में एक दीप जरूर जलाए।
INBOOK नेटवर्क का अभियान
तिंरगा फहराकर एक दीप जरूर रौशन करे।
जय हिन्द, भारत माता की जय।