संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,001 of 15,118 in Wall Photos

मां देख तिरंगा मेरे तन पर, कितना सुंदर खिलता है.ऐसा कफ़न मेरी मां बस, किस्मतवालो को मिलता है.देकर समर्पण मातृभूमि को, गर्व से मैं इठलाता हूँ.मैं तेरा बेटा बनकर आया, इस दुनिया मे मां लेकिन.भारत मां का बेटा बनकर, इस दुनिया से जाता हूँखुशनसीब होते है वो जो वतन पर मिट जाते है
मर कर भी वो लोग अमर शहीद हो जाते है
करता हूँ तुम्हे सालम ऐ वतन पर मिट जाने वालो
तुम्हारी हर साँस के कर्ज़दार है हम देश वाले .