दुनिया के जाने माने वैज्ञानिक स्टीफ़न हॉकिंग का निधन ब्लैक होल और बिग बैंग थ्योरी को समझने में उन्होंने अहम योगदान दिया था. उनके पास 12 मानद डिग्रियाँ थीं और अमरीका का सबसे उच्च नागरिक सम्मान उन्हें दिया गया. यूनिवर्सिटी ऑफ़ केम्ब्रिज में गणित और सैद्धांतिक भौतिकी के प्रोफ़ेसर रहे स्टीफ़न हॉकिंग की गिनती आईंस्टीन के बाद सबसे बढ़े भौतकशास्त्रियों में होती है. (BBC source)