संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,433 of 15,396 in Wall Photos

गुरुवार 15.03.2018
चैत्र कृष्ण पक्ष 13
विक्रम सम्वत् 2074
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस है।*

*सुविचार*

माना दुनियाँ बुरी है,
सब जगह धोखा है।
लेकिन हम तो अच्छे बने,
हमें किसने रोका है !

अज्ञात

*इतिहास में आज*

 1877: भारत समेत दर्जनों देशों में जिस खेल के लिए लोग दीवानगी की सारी हदें पार कर देते हैं. उस खेल का पहला आधिकारिक टेस्ट मैच 15-19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया को 45 रन से जीत मिली थी.

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी शिकोहपुर हरियाणा का है।