संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,399 of 15,260 in Wall Photos

जिंदगी बदलने के लिए
लड़ना पड़ता है ...।
और आसान करने के लिए
समझना पड़ता है ....।
वक्त आपका है ,चाहो तो
सोना बना लो और चाहो तो
सोने मैं गुजार दो .....।
अगर कुछ अलग करना है तो
भीड़ से हट कर चलो .....।
भीड़ साहस तो देती है पर
पहचान छीन लेती है ....।
मंजिल न मिले तब तक हिम्मत
मत हारो न ही ठहरो....
क्योंकि
पहाड़ से निकलने वाली नदियों ने
आज तक रास्ते मे किसी से नही
पूछा कि......
"समंदर" कितना दूर है ।