जरा विचार करें,
आज हमारे जीवन में सोशल मीडिया ने कितनी गहरी पैठ कर ली है, हमारे खाने पीने और विचार तक इसकी गिरफ्त में आ गए।
आजकल आप सबको चारों और सुनाई दे रहा है कि आपका डाटा विदेश में चोरी हो रहा है,यह सही भी है ।यह हम सबके लिए चेतावनी है।
इनके दुष्परिणामों से ,इन विदेशियों के प्रभाव से बचने के लिए देश के उद्घाोगपति एवं केन्द्रीय मंत्री अपील कर रहे है कि विदेशी नेटवर्क से सावधान हो कर स्वदेशी नेटवर्क अपनाएँ।
हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि हम सब के बीच हमारा आपका अपना स्वदेशी नेटवर्क Inbook पहले से ही सकारात्मक सोच के साथ उपलब्ध है।जहाँ पर सबके विचार,धर्म व सोच को समान रूप से व्यक्त किया जाता हैं।
आइये आप भी अपने स्वदेशी सामाजिक नेटवर्क Inbook से जुड़कर देश में समरूपता,सजगता,समन्वय,सामंजस्य और सहयोग की भावना प्रज्वलित कर माँ भारती का सम्मान बढ़ाएँ।
INBOOK
real indian social networking site
(हर स्तर पर आपकी आवाज बुलंद)