पानी फ्रेश है उसे गंदा बताकर उसमें फिल्टरेशन के नाम पर अपना कचड़ा डाला जाता है फिर उसी कीचड़ में कमल खिलता है ...फिर पानी सोचता है मैं तो पहले ही साफ था ...गंदा तो अब हुआ हूँ ! अगली बार पानी बहते हुए तमाम नदी नालों से मिलकर खुद साफ होता है और फ़िल्टरेशन के नाम पे गंदगी लेने से मना कर देता है । .....अब आप समझिये भाजपा चुनाव क्यों जीतती है और उपचुनाव क्यों हारती है ।