संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,504 of 15,260 in Wall Photos

पानी फ्रेश है उसे गंदा बताकर उसमें फिल्टरेशन के नाम पर अपना कचड़ा डाला जाता है फिर उसी कीचड़ में कमल खिलता है ...फिर पानी सोचता है मैं तो पहले ही साफ था ...गंदा तो अब हुआ हूँ ! अगली बार पानी बहते हुए तमाम नदी नालों से मिलकर खुद साफ होता है और फ़िल्टरेशन के नाम पे गंदगी लेने से मना कर देता है । .....अब आप समझिये भाजपा चुनाव क्यों जीतती है और उपचुनाव क्यों हारती है ।