संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,484 of 15,237 in Wall Photos

नासिक से 25 किलोमीटर दूर चंदोरी गांव से होकर गुजरने वाली गोदावरी नदी सूख गई है। इस वजह से गांव में कई मंदिर 'उग' आए हैं।
दरअसल, काफी पुराने ये मंदिर नदी का पानी सूख जाने से 34 साल बाद दोबारा सतह पर आ गए हैं। गांववालों ने इन मंदिरों को पिछली बार 1982 में देखा था। तब भी नासिक ऐसे ही भयंकर सूखे की मार झेल रहा था। हालांकि, गर्मियों में कुछ मंदिरों के शिखर जरूर नजर आते रहते हैं।