संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,326 of 15,060 in Wall Photos

#लेफ्टिनेन्ट #किरण #शेखावत

देश की प्रथम महिला शहीद होने का गौरव (राजस्थान ) झुंझुनू जिले के खेतड़ी कस्बे के गांव सेफरागवार की बेटी को प्राप्त हुआ, इनका जन्म 1 मई 1988 को विजेंद्र सिंह जी शेखावत के घर हुआ, ये भी भारतीय नौसेना में ही थे।परिवार से ही इन्हें देश के प्रति सेवा करने का जज्बा मिला, इनका भारतीय नौसेना में चयन 2012 में हुआ, ये लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुईं। 26 जनवरी 2015 को इन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड में भारतीय नौसेना महिला टुकड़ी की अगुवाई करते हुए पूरे राजस्थान का सर सम्मान से ऊंचा किया। इनका विवाह हरियाणा के मेवात के विवेक सिंह छोकर पुत्र श्री चन्द के साथ हुआ, इनके पति भी नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत है और ससुर भी नौसेना से ही सेवानिवृत है, इस प्रकार इनका पूरा परिवार ही देश सेवा के लिये समर्पित है।
24 मार्च की रात को करीब 10 बजे गोवा तट के समीप डॉर्नियर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और हमने एक गौरवशाली परम्परा को निभाने वाली क्षत्रिय महिला को हमेशा के लिये खो दिया, किरण शेखावत नौसेना की पहली महिला अधिकारी थी जिन्हें देश के लिये शहीद होने का गौरव हासिल हुआ, हम सभी इनके जज्बे को सलाम करते ।

जय हिन्द।