संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,702 of 15,396 in Wall Photos

#सड़क_किनारे_नाली _मे #नशे की हालत मे पड़ा है यह #युवक...
मित्रों अभी मैं घर आरहा था तो देखा की यह युवक नशे की हालत मे सड़क किनारे नाली मे पड़ा हुआ है,,, इसकी उम्र लगभग 18 से 20 की होगी...
इसके घर वाले न जाने कितना परेशान होंगे,, अगर आप मे से कोई सज्जन इन्हें जनता हो तो, बताये ।

मित्रो नशा सम्बंधित कुछ बाते,,,, बता रहा हूँ
सुनिए

जहाँ पहले नशा एक बुरी लत के तौर पे देखा जाता था और परिवार और समाज के डर से चोरी छिपे इस्तेमाल होता था वहीं अब घर से दूर पढ़ाई या नौकरी कर रहे युवा वर्ग में ये तेज़ी से एक मौज मस्ती या status symbol के पैमाने के तौर पे उभर रहा है और इसकी जड़ें धीरे धीरे गहराती जा रही हैं। कारण चाहे दोस्तों का दबाव हो या टेंशन दूर करने की कोशिश, एक जिज्ञासा हो या पार्टी की मौज मस्ती, इस राह पर चलने वाले की मंज़िल देर सवेर एक ही होती है... बर्बादी।

इसलिए जागरूक बनिये और जागरूकता फैलाइये, आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाइए !
#धन्यवाद...!!