राष्ट्रमंडल 2018: शूटिंग में मनु को गोल्ड और हिना को रजत भारत ने दो मेडल झपट लिए.
निशानेबाज़ी की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने स्वर्ण पदक पर निशाना साधा, जबकि हिना सिद्धू दूसरे स्थान पर रहीं और रजत पदक की हकदार बनीं.
मनु ने 240.9 अंक जुटाए और स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके साथ ही मनु ने राष्ट्रमंडल खेलों के नया रिकॉर्ड भी बनाया
हिना सिद्धू 234 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और रजत पदक अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया की इलेना गालियाबोविच ने 214.9 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया......भारत की बेटियां....
(Source,-बीबीसी)