संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,484 of 15,097 in Wall Photos

पुस्तकें मनुष्य की सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वाधिक विश्वसनीय मित्र है इनमें वह शक्ति है जो मनुष्यों को अंधकार से प्रकाश की और ले जाती है।कठिन से कठिन समस्याओं के निदान के लिए बल प्रदान करती है।
भारत के गाँव में पुस्तकालय की बहुत आवश्यकता है जिससे कि सभी वर्गों के लोग शिक्षित होकर अपने ज्ञान को बढ़ा सकें।जरूरत है बस गाँव के लोगों को नए आयाम देने की।
भारत के अधिकांश गाँवो में पुस्तकालय की जरूरत है, INBOOK NETWORK इस कमी को पूरा करने के लिए एक नया अभियान "मेरा अपना पुस्तकालय" की शुरुआत करने जा रहा है।
INBOOK का मकसद उन गाँवो तक किताबें और ज्ञान पहुँचाना है जो शहर आकर मंहगी पुस्तकें नहीं खरीद पाते हैं।
पुस्तकें हमारे समाज व राष्ट्र के विकास में बहुत योगदान देती है अतः हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता हैं कि पुस्तकों की देखभाल व रखरखाव उचित तरह से करें।
यदि आप चाहते है कि आपके गाँव में भी एक पुस्तकालय हो तो Inbook Network से जुड़कर हम इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
INBOOK
Real Indian social networking site
(हर सामाजिक योगदान में आपके साथ)