भारत के प्रदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में वेटलिफ्टिंग के 105 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को रजत पदक दिलाया है.
वेटलिफ्टिंग में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. प्रदीप का पदक मिलाकर भारत अब तक वेटलिफ्टिंग में आठ पदक झटक चुका है.
सोमवार को गोल्ड कोस्ट के करारा स्पोर्ट्स एरीना में 23 साल के प्रदीप ने स्नैच में 152 किलो वज़न उठाया और क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 200 किलो वज़न उठाया. इस तरह कुल 352 किलोग्राम वज़न उठाकर वो दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल के हक़दार बने.
(Source-बीबीसी)