संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,546 of 15,095 in Wall Photos

दोस्तों आज मुझे ये पोस्ट शेयर करने मे खुशी हो रही है ये जो तस्वीर में आप गमछा पहने दाल भात खा रहे व्यक्ति को देख रहे हैं न.इनका नाम है हलधर नाग,
उड़ीसा के लोकप्रिय गायक और लेखक हैं,हजारों लोकप्रिय कृतियाँ लिखी हैं इन्होंने जो विश्व प्रसिद्द है और इनको इस बार सूट बूट वाली की सरकार कही जाणे वाली मोदी सरकार ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है,वैसे तो इनको पद्मविभूषण बहुत पहले ही मिल जाना चाहिये था पर अक्सर गमछा पहने आधे नग्न रहने वाले इस आम आदमी को कांग्रेस सरकार आजतक खोज ही नही पायी थी ,कांग्रेस को पिछले 10 साल में इस महान गायक का कोई पता ही नहीं मिला,कांग्रेस का पद्मश्री और पद्मविभूषण तो JNU के कैंपस और बरखा दत्त के बुर्के में ही सिमट कर रह जाता था
बड़े आश्चर्य की बात है,की सूट बूट वाली मोदी सरकार ऐसे ऐसे आम लोगों को खोज खोजकर सम्मानित कर रही है,सोचिये इससे विश्व में हमारी कैसी छवि बनेगी,की ऐसे दाल चावल खाने वाले गरीब आदमी को हम इतने बड़े पुरस्कार से सम्मानित करते है और विश्व मे उनका मान बढा रहे है ये वही लोग है जिनके कारण भारतीय संस्कृती को पुरे विश्व मे मान सन्मान मिलता है
मोदीजी को इस बात के लिये धन्यवाद देना चाहुंगा क्या आप भी इस बात से खुश है
जय हिंद