संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,558 of 15,034 in Wall Photos

Drs की मनमानी..
{ कुछ कुछ, not all.}
कुछ Drs daily सिर्फ 25 patients ही लेते है, उसके लिए भी 2 या 3 घण्टे पहले खुद खड़े होकर appointment लेनी पड़ती है, जब 25 patients की appointment पूरी हो जाती है तब कहते हैं बाकी कल आना.
जब उन्हें कहते हैं कि आज हमने 2 घण्टे से line लगायी है, तो हमारी कल की भी appt ले लो, वे कहते हैं आज नहीं, कल फिर आओ और वापिस line लगाओ.
Patient बेचारे मजबूर
करे तो क्या करे.
कुछ Drs का time होता है दोपहर 2 से 6, जबकि वे आते ही हैं 3 या 3.30, तो उनकी appt लेकर क्या फायदा, जिन्हें खुद ही didcipline नहीं पता, ऐसा भी नहीं है कि वे कहीं और Hospital attend करते हैं, कहीं operation करके आते हैं या OPD aatend करके आते हैं, पर इनका घर से आने का टाइम ही यही है, तो फिर 2 से 6 time लिखते ही क्यों हैं ?
कुछ Drs कहते हैं, दवाई लेकर दिखाकर जाना, उनकी prescribed की हुई medicines सिर्फ neighbour shop से ही मिलती है, इतनी monopoly. मजबूरी patients की, वे बेचारे क्या करें?
काश, ये हर Dr समझ पाता, 2 घण्टे line लगाकर खड़े रहना easy नहीं है
1 या 2 घण्टे अगर Dr late आते हैं तो बैठे हुए patients की क्या हालत होती होगी.
और खास कर कुछ Drs medicines की monopoly क्यों रखते हैं.
..................STILL CONTD.....Very Soon...
{ This post is not
applicable to all.
क्योंकि आज भी कई Drs
Patients खत्म होने तक बैठे
रहते हैं, late नहीं आते, ववत
पर आते हैं और कई Drs की
Predcribed med कहीं से भी
ले सकते हैं/कहीं से भी मिलती है.
Thanks to these Drs.}