संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,625 of 15,095 in Wall Photos

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के गुरू , कुल 150 युद्ध लड़े , अंग्रेजों से भिड़े , झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई का हर कदम पर साथ देने वाले तथा 1857 के ग़दर में हिस्सा लेने वाले महान क्रांतिकारी शहीद #श्री_तात्या_टोपे को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं ॥

गुरिल्ला युद्ध नीति की रचना करना इनका बाएं हाथ का खेल था ॥ इन्हें 1857 के संग्राम के नायक के तौर पर भी देखा जाता है ॥ लक्ष्मीबाई का अंतिम संस्कार भी इन्होंने ही किया था ॥

यह दुनिया के एकमात्र ऐसे सेनापति थे जो युद्ध का निर्णय पूरी सेना के बहुमत के आधार पर लेते थे ॥

वह मेरे लिए बहुत ही सम्माननीय और सर्वाधिक लोकप्रिय आदर्शों में से एक है।