संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,803 of 15,260 in Wall Photos

दोस्तों,
देश में चारों और
मच रहा क्यूँ हा हाकार है
गली-गली में
क्यूँ हो रहा शोर है।
वे कौन हैं जो
देश को जला रहे।
वे कौन हैं जो
भाईयों को मार रहे।
वे कौन हैं जो
नफरत फैला रहे।
वे कौन हैं जो
आपस में लड़ा रहे।
वे कौन हैं जो
इस रचना के रचनाकार है।
वे कौन हैं जो
इन चित्रों के चित्रकार है।।
कहीं जाति के नाम पर
जातिवाद फैला रहे।
कहीं धर्म के नाम पर
उन्माद बढ़ा रहे।
क्यों नहीं समझते
इनके ये कुविचार है।
इन रचनाओं को
कौन रच रहा है
ये कौन चित्रकार हैं।।
सोचे,समझे और विचार करें!
INBOOK
Real Indian social networking site
भारतीय संस्कृति,समन्वय,सामंजस्य,सहभागिता और सहयोग के साथ सामाजिक नेटवर्क।