INBOOK
Real Indian social networking site
(Social work is our passion & mission)
देश में चारों और अराजकता का माहौल बनाने की कोशिशें जारी है हमें आपस में एक दूसरे के खिलाफ लड़ाया जा रहा है कभी आरक्षण के नाम पर ,कभी दलितों के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर।क्या आपको नहीं लगता है कि समाज में हम सब एक दूसरे के सहयोग से रह रहे हैं फिर ये कौन हैं जो हममें वैमनष्यता मनमुटाव का जहर घोल कर फायदा उठा रहे हैं।
हममें से ज्यादातर लोग किसी न किसी राजनीतिक दलों से जुड़े हैं या उनकी विचारधारा से प्रभावित होंगे और आप सब अपनी अपनी जगह ठीक भी है,एक दूसरे के दल की लाख बुराई करें लेकिन आपसी सामंजस्य, समन्वय,सहभागिता सहयोग और भाईचारे की भावनाओं की कीमत पर नहीं। इससे किसी का भला नहीं होने वाला केवल इन राजनीतिक दलों के अलावा।
एक दूसरे के धर्म का सम्मान करे, हमारे सारे धर्म एकजुटता और प्यार का संदेश देते हैं फिर भी हम बहकावे में आकर क्यों लड़ने लगते हैं, जरा विचार करें!
हम सब निश्चित कर लें कि इन फरेवी चालबाजो की बात में ना आकर एक दूसरे के सहयोग, सम्मान की रक्षा करते हुए सबको यही संदेश दे कि"हम सब एक हैं"
नफरत की लाठी तोड़ो, लालच का खंजर फेंकों
आपस में प्रेम करो "मेरे देशवासियों"