संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,111 of 15,228 in Wall Photos

टीवी पर अभी कांग्रेस प्रवक्ता #रणदीप_सुरजेवाला का बयान देख रहा था, जिसमें वे नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे थे कि अब तो साबित हो गया कि मुबंई पर आंतकी हमला #पाकिस्तान ने कराया था, इसलिए 56 इंच का सीना रखने वाले प्रधानमंत्री को पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। #मोदी को तो जवाब देना ही चाहिए। लेकिन, सवाल यह है कि तब आपने क्या किया सुरजेवाला जी? तब जवाब आपको देना चाहिए था... सरकार आपकी थी। लेकिन तब आप पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे थे। वोट बैंक की राजनीति करते हुए देशवासियों की आंखों में धूंल झोंक रहे थे। तब आपके नेता दिग्विजय सिंह राजनीतिक फायदे के लिए पाक की इस नापाक हरकत को #RSS की साजिश बता रहे थे। तब आपने सुरजेवाला जी उर्दू के एक बिकाउं पत्रकार अजीज बर्नी से एक किताब लिखवाई जिसका शीर्षक था, #आऱएसएस_की_साजिश_26/11? इस किताब का विमोचन सोनिया-राहुल के करीबी कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने किया था। इस किताब के जरिए मुसलमानों के मन में हिंदुओं के प्रति नफरत फैलाने की कोशिश की गई। इसके प्रचार प्रसार पर आप की पार्टी ने खूब पैसे खर्च किए। नवाज शरीफ के कबूलनामें के बाद अब जब कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है तो सुरजेवाला जी कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और दिग्विजय सिंह को पार्टी से निकाल देना चाहिए।