टकला बाबा's Album: Wall Photos

Photo 295 of 443 in Wall Photos

अजीतसिंह दद्दा जी का लेख...

पुराने जमाने मे भी जनसंख्या में ये Girl Boy Ratio गड़बड़ ही था । पिता जी बताते थे कि 40 और 50 के दशक में भी अगर 5 भाई होते तो शादी एकाध की ही होती थी ...... मुझे लगता है Cooperative system वहीं से जन्मा होगा । सब मिल बाँट के खाते रहे होंगे ।
अभी मात्र 15 - 20 साल पहले तक मैंने मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में भी ये समस्या देखी ।
वहां भी लौंडों की शादी बड़ी मुश्किल से होती थी ।
लड़की दो और लड़की लो ।
मने अगर बहू चाहिये तो बेटी दो .......
मने लड़का लड़की की संख्या अनुपातिक होनी चाहिए।
सिर्फ लौंडे होंगे तो भी काम ना चलने का और सिर्फ बेटियां होंगी तो भी गड़बड़ ......

कल मैंने एक पोस्ट लिखी थी ।
CBSE की मार्कशीट Venezuela की currency की तरह हो गयी है ।
All gas ,No Substance .......
कुछ लोग की भावना बेन आहत हो गयी ।
कहते हैं , आप marks को इस तरह नकार नही सकते ..... marks भी बहुत ज़रूरी हैं । फलानी जगह 70% मांगते हैं , फलानी जगह 95% मांगते हैं ।

अरे भैया , हमने कब कहा कि नंबर बिल्कुले मत लियाओ ....... हम कब कहे कि तुम साले फेल हो जाओ , या 33% ही लियाओ .......
हम कह रहे कि सिर्फ नंबर मत लियाओ .......
कुछ थोड़ा बहुत पर्सलांटि भी तो होनी चईये ..... कुछ व्यक्तित्व विकास , कुछ Leadership , कुछ निर्णय लेने की क्षमता , कुछ Team Spirit भी चईये , जमीन पे संघर्ष करना भी तो आना चईये ...... बच्चे street smart भी तो हों , कुछ दुनियादारी क़ा ज्ञान भी हो ...... अपनी कंगारू माँ की पेट वाली थैली से जमीन पे भी तो उतरे बच्चा ........

Exam में लिए गए marks आइस क्रीम की तरह होते हैं । खाई है कभी ice cream ????? कितनी स्वादिष्ट होती है ???? कितनी attractive , कितनी रंग बिरंगी ..... महंगी भी बहुत होती है ........
पर क्या आप जानते हैं कि Ice Cream is 90% Air and only 10% Substance .......
सिर्फ 10% माल है ....... बाकी 90% सिर्फ हवा ।
हवा से वो 10% माल फुला दिया जाता है ......
Ice Cream सिर्फ स्वाद के लिए खाई जाती है ।
उससे पेट नही भरता ।
Ice Cream खा के आप जीवन नही बिता सकते ।
सिर्फ ice cream खा के आप ज़िंदा नही रह सकते ।
अगर आपको 30,000 रु वेतन मिलता है तो आप कितना रू Ice Cream पे खर्च करेंगे और कितना गेहूं चावल पे ??????

आज आपका बच्चा अपने जीवन के सबसे कीमती समय और आयु , मने 3 साल से 17 साल तक की आयु का अपना 90% समय सिर्फ और सिर्फ Marks लाने पे खर्च करता है ........ You are buying gas from 90% of your money .......जिस समय उसे एक सम्पूर्ण मनुष्य बनना था , एक Leader बनना था , वो सारा समय उसने क्लर्क / बाबू बनने में गंवा दिया ....

दुनिया की कोई भी skill सीखने का सबसे अच्छा समय होता है 8 से 15 वर्ष की आयु ....... वो समय तो आपने घास छीलने और जवाब रटने में गंवा दिया .......
स्कूल - Tuition - Coaching - exams - School - Tuition - Coaching - Exam ........ यही काम किया 15 साल....... सारा पैसा Ice cream खरीदने में खर्च कर दिया तो गेहूं चावल किस पैसे से खरीदेंगे ।

इस समस्या का हल ये है कि अपने बच्चे की प्राथमिक , माध्यमिक , और उसके बाद उत्तर माध्यमिक शिक्षा में किताबी ज्ञान और Personality Dev में एक balance बनाइये ।
उसका 50% समय प्रतिदिन व्यक्तित्व विकास में जरूर लगाइये ।
* Games n Sports
* Vigorous Physical anaerobic Activity ऐसी कोई गेम जिसमे उसकी सांस धौंकनी की तरह चले कम से कम एक घंटा प्रतिदिन ।
* Travel , Travel , Travel , Travel, Travel
* Adventure Sports , Trekking , Mountaineering , Rock Climbing , white water rafting , Skeeing , Camping ......
* Long Distance Cycling.
* Participate in Competitive Sports.

* Literature
*Music
* Dance ( पर फिल्मी नही , लौंडा अगर फिल्मी डांस करता दिख जाए तो टांगे तोड़ दो साले की , बोलो साले मर्द है कि हिजड़ा बे ???? )
*Fine Arts
* Bird Watching

Note : लौंडे को भूल कर भी Long Distance Motor Cycling क़ा शौक नही पालने देना है .......साला केतनों रोये गाये चिल्लाये , उसको बुल्ट नही ले के देना है , वरना समझ लो बर्बाद है ........ जिनगी झंड है उसकी ....