Ram Kumar's Album: Wall Photos

Photo 8 of 8 in Wall Photos

ये हैं सरदार मोहन सिंह जिन्होने दूसरे विश्व युद्ध में जर्मन के लिए लड़ाई लड़ी थी युद्ध के बाद हिटलर ने उन्हें इनाम देना चाहा तो सरदार जी ने कहा कि हमें अच्छे से अच्छे हथियार दीजिए, क्योंकि हमें सुभाष चंद्र बोस जी जैसे देशभक्त के साथ अपने देश को आजाद करवाना है हिटलर ने फिर उन्हें जो हथियार दिये,वही हथियार आजाद हिन्द फौज ने इस्तेमाल किए और सही मायने मे इस लड़ाई में र॔गून में 50 हजार से ज्यादा अंग्रेजी फौज के मारे जाने के बाद ही अंग्रेजो ने भारत छोड़ने का फैसला लिया था, सरदार मोहन सिंह जी सुभाष चन्द्र बोस के साथ आजाद हिन्द फौज के संस्थापक थे, सरदार मोहन सिंह जैसे महान योद्धा का नाम भारत के इतिहास से गायब कर दिया...!
वंदे मातरम जय हिंद...!!!