Amarnath Gupta's Album: Wall Photos

Photo 69 of 119 in Wall Photos

गोपाचल पर्वत, एक अद्धितीय ऐतिहासिक धरोहर:- गोपाचल पर्वत ग्वालियर में स्थित है। ग्वालियर का प्रसिद्ध किला भी इसी पर्वत पर स्थित है। इस पर्वत पर हजारों जैन मूर्तियां हैं जो ई. 1398-1536 के मध्य पर्वत को तराश कर बनाई गई हैं। विश्व की सबसे विशाल 42 फुट ऊंची पार्श्वनाथ भगवान की पद्मासन मूर्ति अपने अतिशय से पूर्ण है एवं जैन समाज के परम श्रद्धा का केंद्र है। पर्वत ओर 26 जिनालय और त्रिकाल चौबीसी एवं 2 जिनालय तलहटी में हैं। ऐसे गोपाचल पर्वत के दर्शन अद्धितीय हैं फिर भी इस धरोहर पर न तो जैन समाज का विशेष ध्यान गया है और न ही सरकार ने इसके मूल्य को समझा है।
#जयश्रीराम सनातन भारत