Amarnath Gupta's Album: Wall Photos

Photo 101 of 119 in Wall Photos

क्या आप जानते हैं कि संसार का सबसे लम्बा बस रूट "कलकत्ता से लंदन" का था, इस रुप पर बस 15 अप्रैल 1957 को शुरू हुई थी, यह बस कलकत्ता से चल कर दिल्ली, अमृतसर, वाहगा बार्डर, लाहौर (पाकिस्तान), काबुल, हैरात (अफगानिस्तान), तेहरान (ईरान), इस्तानबुल (तुर्की), जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फ्रांस होतेहुए लगभग 7900 किलोमीटर का सफ़र तय करते हुए लंडन पहुंचती थी।

ये बस 1973 तक चलती रही,1957 में इसका किराया 85 पौंड था और 1973 में बस सेवा बंद होने तक बढ़कर 145 पौंड हो गया था।

(अभी आप बस की तस्वीर देख सकते हैं)