फेयर & लवली
आखिर हम कब तक फेयर & लवली के पीछे भागेंगे?
फेयर & लवली होना हमारे हाथ में ना की किसी क्रीम में.
फेयर होने का मतलब हे की हम अपने हर संबध में फेयर रहे चाहे बो पारिवारिक हो या फिर व्यापारिक.
महान गुरु चाणक्य के अनुसार अगर आप अपने ब्यबहार में फेयर हे तो सफलता आपके कदम चूमती हे. कुछ लोग कहते हे फेयरनेस से लोग आपको धोखा दे सकते हे. बो लोग कुछ हद तक सही हो सकते हे लेकिन हमेशा नहीं. हो सकता हे की फेयरनेस से लोग आपको धोखा देदे लेकिन भगवन हमेशा आपके साथ होता हे जो की आपका सबसे बड़ा फायदा हे.
लवली होने का मतलब हे की आप को लोग पसंद करे चाहे आपके नेचर, ब्यबहार, मुस्कान और दुसरो की मदद करने के कारन. आपका व्यक्तित्व ऐसा हो की जब आप आने वाले हो तो लोग ख़ुशी से भर जाये और जब जाने वाले हो तो दिल भारी और आँखे भरी हो और आपका स्थान निर्वात बना दे.
तो दोस्तों फेयर & लवली बनना आपके खुद के हाथ में हे, उसके ऊपर गर्मी सर्दी और धुप का कोई असर नहीं पड़ेगा.
आपको और आपके अंदर बैठे ईश्वर को प्रणाम. आपका दिन शुभ हो.
जय हिन्द.