Anupama Jain
मुझसे पूछोगे
प्रेम,इश्क,मोहब्बत क्या है?
मैं कहूंगा एक सुंदर सोच है
जो धर्म और सत्य पर बनाए रखता है
रास्ता भटकने नही देता प्रेम
प्रेम दर्द नही देता
प्रेम करुणा को जगाता है
प्रेम दिव्य शक्ति है
यदि आपके हृदय में ये शक्ति जाग जाए
तो कान्हा भी आपको पाने के लिए धरती पर आएगा
प्रेम एक विश्वास
उम्मीद है जो टूटती नही
प्रेम को सभी प्रेम करते
प्रेम के बदले सदैव प्रेम मिलता
प्रेम को सभी नमस्कार करते
प्रेम के आगे दुनिया जुकी रहती
यदि प्रेम पर बने रहे
तो समय आने पर प्रेम सर्व श्रेष्ठ बना देगा
प्रेम की नियति बड़ी प्यारी है
अद्भुत है
ये वो दिव्य शक्ति है
जिसे सब पाने को मचलते
प्रेम से आप धरती का संतुलन भी कर सकते
प्रेम से सारे पुरुष और स्त्रीयों की सर्व श्रेष्ठ प्रेम कहानी भी बना सकते
संसार को प्रेम की दिशा में भी ले जा सकते
प्रेम वही शक्ति है जिससे संसार टीका हुआ है
#कृष्ण
ARVIND Ashiwal
हम जिंदा हैं
या बस, जी रहें है ❓
ये समय समय की नहीं,
समझ समझ की बात है।
प्रमोद कुमावत Pramod kumawat
महाकवि सुब्रमण्यम भारती ऐसे साहित्यकार थे जो सक्रिय रूप से स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रहे, जबकि उनकी रचनाओं से प्रेरित होकर दक्षिण भारत में बड़ी तादाद में आम लोग आजादी की लड़ाई में कूद पड़े।