संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
Anupama Jain
उसकी शक़्ल आँखों से मिटती ही नहीं...
आस है या आदत, कमबख़्त छूटती ही नहीं !
ARVIND Ashiwal
*राहुल गांधी की दादी की हत्या ख़ालिस्तानियों ने की।*
*खरगे जी के परिवार को निज़ाम के जिहादी रज़ाकरों ने मारा।*
*लेकिन दोनों मिलकर हिंदुओं को आतंकी बताते हैं।*
*ये हैं सेकुलरिज्म।।*
अखंड भारत
अदालतों के दोहरे मानदंड.. क्या हिन्दुओं का अंत करने के लिए हैं....?
मीलॉर्डस कहते थे कि ,अगर तीन तलाक का मामला इस्लाम धर्म का हुआ तो, उसमें हम दखल नहीं देंगे…. ठीक है,परंतु जल्लीकट्टू, दही हांडी, गौ हत्या, राम मंदिर जैसे कई हिंदुओ के मामले हैं, जिसमें मीलॉर्डस बेझिझक दखल देते हैं…..क्या हिंदू धर्म कानून के हिसाब से धर्म नहीं है या फिर, मीलॉर्डस भी मुसलमानों की कट्टरता और धमकियों से डरते हैं….
कुरान में लिखे होनें से,तीन तलाक को जायज़ माना जा सकता है तो पुराणों में लिखे, राम के अयोध्या में जन्म होनें को क्यों नहीं माना जा सकता… गाय का मांस खाना या ना खाना उनकी मर्जी….लेकिन, सुअर का मांस वो नहीं खायेंगे ….क्योंकि ये उनके तथाकथित धर्म के खिलाफ है……शनि शिंगनापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश ना देना महिलाओं पर अत्याचार हो जाता है, पर हाजी अली दरगाह में औरतों को प्रवेश देना या ना देना, उनके धर्म का आंतरिक मामला बन जाता है….पर्दा प्रथा एक सामाजिक बुराई मानी गयी …..लेकिन बुर्का उनके धर्म का हिस्सा है और उसपर सवाल उठाना मतलब उनकी धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप……
जल्लीकट्टू में जानवरों के साथ खेले जाने से मीलॉर्डस जानवरों के दर्द से द्रवित होकर उसे बैन कर देंगे…पर बकरीद पर हजारों लाखों निरीह जानवरों को तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार देने पर मीलॉर्डस आँखों पर पट्टी और कानों में रुई ठूंस कर सो जाते हैं… दही हांडी मीलॉर्डस के हिसाब से एक भयंकर खतरनाक खेल है….जबकि मोहर्रम में छूरी, काँटों से अपने पूरे शरीर को लहू-लुहान कर लेना उनके धर्म का मामला हो जाता है…..शिवजी पर दूध चढ़ाना… दूध की बर्बादी है ….लेकिन मजारों पर चादर चढ़ाने से बड़ा सबाब कोई नहीं…. हम दो हमारे दो…हमारा परिवार नियोजन है….लेकिन, उनका कीड़े-मकोड़ों की तरह, बच्चे पैदा करना अल्लाह की नियामत और धर्मानुसार उनका हक है ….
भारत तेरे टुकङे होगें !…..इंशा-अल्लाह इंशा,अल्लाह , ये कहना उनकी अभिव्यक्ति की आजादी है…परंतु वंदे मातरम” कहते ही पूरा इस्लाम खतरे में, आ जाता है…..सैनिकों पर पत्थर फैंकने वाले, भटके हुऐ नौजवान हैं…लेकिन अपनी आत्मरक्षा में एक्शन लेने वाले सैनिक मानवाधिकार उल्लंघन के दोषी हो जाते हैं…..एक दरगाह पर विस्फोट हुआ तो सारे हिन्दुओं को हिन्दू आंतकवाद शब्द गढ़ कर ढिंढोरा पीट-पीट कर जलील किया जाता है पर वहीं मुस्लिम आतंकवादी जो रोजाना जगह जगह बम फोड़ते हैं, मंदिरों को तोड़ते हैं और हिन्दू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर उनका अपहरण और बलात्कार करते हैं, उन भटके हुओं का कोई धर्म नहीं दिखाई पड़ता …
शशि यादव
कुछ लोगो का प्यार समझ से परे होता है
सोशल मीडिया पर मिलते ही सीधा ब्लॉक हो जाता है।
अंकित जोशी
*ड्राइविंग लाइसेंस समेत गाड़ी के दस्तावेजों जैसे RC, कार फिटनेस की वैधता अगले साल 31 मार्च तक के लिए बढ़ी*
*सरकार ने रविवार को एक अहम कदम उठाते हुए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License validity extended), गाड़ी की आरसी (RC validity extended), गाड़ी का परमिट (Vehicle Permit validity extended) और फिटनेस सर्टिफिकेट की वैधता (Fitness Certificate validity extended) को अगले साल 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए ये अहम फैसला लिया गया है।*