संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
दीपक कुमार गुप्ता
तुम दर्द दो हम आह भी न करें,
इतने भी नहीं है मजबूर की अपना दर्द बयां भी न करें...
दीपक ✍️
Mukesh Bansal
दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड का सफर आरामदायक होने वाला है, क्यूंकि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे बहुत जल्द शुरू होने वाला है. खुशी की बात यह है की यह एक्सप्रेसवे लगभग तैयार हो चुका है. इसका ट्रायल भी हो चुका है. मतलब जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक जाएगा.
मोहन सिंह
सुवेंदु अधिकारी का रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर बड़ी मांग
बिहार में जो हो रहा है, वही यहां भी होना चाहिए। लाखों रोहिंग्या मुसलमानों के नाम यहां की मतदाता सूची में हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए। यह राष्ट्रीय हित का सवाल है। बंगाल को बचाना होगा।
#SuvenduAdhikari #bengal