Bunny Yadav
brothers ND sisters all of u sabhi post ko like Marthy raho sabhike postoko tho interest ayenga use karneme
Anindya Mazumdar
Covrelief provides live tracking of vacant hospital beds in your city, oxygen availability, plasma, videos by renowned doctors, etc.
Kindly share with your friends and families.
https://covidrelief.glideapp.io/
Pankaj Jain
100% साक्षर हैं केरल में..???
कुछ वर्ष पहले डिस्कवरी चैनल पर मैँ एक कार्यक्रम देख रहा था जो कि आहार खानपान आदि पर आधारित था ..........
हालाँकि इस तरह के कार्यक्रम में अपनी कोई विशेष रुचि तो नही फिर भी अनमने मन से देख ही रहा था।
तो उस कर्यक्रम में दिखाया गया कि केरल की एक महिला के घर कोई विशेष अतिथि आने वाले थे तो महिला ने विशेष अतिथि के लिए विशेष भोजन बनाने का विचार किया और चल पड़ी स्थानीय बाजार कुछ विषय खरीदारी करने ...........
वो गई एक माँस के बाजार में और दुकानदार से पूछा -: कुटिपाई है ?
दुकानदार-: नही है ।
अब अपनी भी थोड़ी उत्सुकता जगी कि ये कुटिपाई क्या होता भई ?
उस महिला ने 10-12 दुकानों पर पूछा तब एक दुकानदार ने हामी भरी कि हाँ मेरे पास कुटिपाई है ........
और उसने महिला को कुटिपाई उपलब्ध कराया और चैनल वालों ने कुटिपाई का वर्णन किया तब मैँ एकदम से सन्न रह गया ..........
क्या होता है कुटिपाई ???????????
एक गर्भवती बकरी जिसका प्रसव का समय बिल्कुल समीप हो मतलब एक या दो दिन में ही प्रसव होने वाला हो मतलब गर्भस्थ शिशु पूर्ण हो चुका होता है तब उस बकरी की हत्या करके उस गर्भस्थ शिशु को निकाला जाता है और वो होता है "कुटिपाई" .........
फिर वो महिला बताने लगी कि कुटिपाई बहुत स्वादिष्ट होता है नरम होता है
जल्दी पकता है
चबाने में आसानी होती है
पचाने में आसानी होती है
ईट्स सो डिलिशियस ..............
और मैँ बैठा बैठा सोच रहा कि इंसान और हैवान में क्या फर्क रह गया ?
मित्रों कुछ समय पहले शायद डिस्कवरी का ही एक वीडियो सामने आया था कि एक शेरनी ने एक मादा बन्दर का शिकार किया और जब उसका पेट फाड़ा तो उसमें से एक सम्पूर्ण शिशु बाहर आया तो शेरनी की ममता जाग उठी और शिशु को दुलारने लगी ..... और शायद उस शिशु का उसने पालने पोषण भी किया ।
अभी हाल में ही एक वीडियो आया जिसमे एक मगरमच्छ एक मादा हिरन को पकड़ लेता है कुछ देर दबोचने के पश्चात मगरमच्छ को अहसास होता है कि मादा हिरन गर्भवती है तो वो अपने जबड़े खोल उस मादा हिरन को आजाद कर देता है ...............
ये सब क्या है भई ????????
मनुष्य मनुष्यता भूल रहा सिर्फ जीभ के स्वाद के लिए उसे गर्भस्थ शिशु चाहिए ........
मनोरंजन के लिए एक हथिनी की क्रूर हत्या .............
और हाँ एक बात और याद आई ...... चीन का बेबी सूप ...... घिन्न आने लगी स्वयं को मनुष्य कहने में ।
और दूसरी तरफ जानवर क्या दिखा रहे वो देखिए ........
मतलब एक तरह से जानवर और मनुष्य एकदूसरे से अपना व्यवहार की अदला बदली कर रहे .......क्या पृथ्वी का अंत निकट है ?
ये कोरोना ये आँधी तूफान बवंडर भूकम्प साइक्लोन आदि ..........
रहने लायक नही रही ये पृथ्वी आओ करें आह्वाहन कि
खोल दो तीसरी आँख हे नटराज......... हो जाने दो ताण्डव फिर से .....
अब तो सच मे फट ही पड़े ये पृथ्वी और समा ले स्वयं में इस तमाम प्रकृति को ........ ....
फिर से सृजन करें ब्रह्मा .......
नई धरती नया आसमान हो ।
जहाँ इंसान का मतलब इंसान हो ।।
Anupama Jain
मैंने हमेशा कोशिश की है
तुम्हें अथाह प्रेम देने की
मैंने हमेशा कोशिश की है
तुम्हे किन्हीं मुश्किलों का
सामना ना करना पड़े
लेकिन तुम हमेशा असफल रहे
मेरे प्रेम को समझने को
तुम्हें कभी ज्ञात ही नहीं हुआ
मेरी स्नेह में लिप्त ख्याल को..
पता था कि हमारा मिलन मुमकिन नहीं है
फिर भी तलाशी मैंने तुम्हारे साथ
निभाने की संभावनाएं....
लेकिन मेरे हिस्से आईं केवल
असीमित प्रतीक्षाये..अनगिनत विवशताएं
अनेक स्मृतियों का वेग
और विरह की पीड़ाओं का सागर....
अगर कुछ नहीं आया
तो वो था तुम्हारा 'साथ' और 'तुम'..