What's New
Nothing has been posted here yet - be the first!
No more post
Members
-
Vikas Hota
(owner)
2020 का साल बहुत भंयकर साबित होने वाला है, यह समय हमें आर्थिक चुनौतियों के दौर में ले जाने वाला है. कुछ का रोजगार कम हो गया है, कुछ की आय अचानक कम हो गई है, कुछ की नौकरी चली गई होगी या जा सकती है. सैलरी कम हो गई होगी या हो सकती है. याद रखें कि ये हालात हमारी वजह से नहीं आए हैं, ख़ुद को दोष न दें. न हार पर अपमानित महसूस करें. रास्ता नज़र नहीं आएगा, लेकिन हिम्मत न हारें. कम से कम खर्च करें. अपनी मानसिक परेशानियों को लेकर अकेले न रहें, दोस्तों से बात करें, रिश्तेदारों से बात करें. क्योंकि वो सब भी तो इसी दौर से गुज़र रहे होंगे. किसी तरह का बुरा ख़्याल आए तो न आने दें. इस स्थिति से कोई नहीं बच सकता. धीरे-धीरे खुद को पहाड़ काट कर नया रास्ता बनाने के लिए तैयार करें. हमें हर हाल में जीना है, कल के लिए.
जिंदगी परिवर्तनों से ही बनी है, किसी भी परिवर्तन से घबराएं नहीं बल्कि उसे स्वीकार करें! कुछ परिवर्तन हमें सफलता दिलाएंगे तो कुछ सफल होने के गुण सिखाएंगें.
बस यूँ समझिए कि हम 'साँप सीढ़ी' खेल रहे थे, 99 पर साँप ने काट लिया है, लेकिन हम गेम से बाहर नहीं हुए हैं. क्या पता कब सीढ़ी मिल जाए. क्या पता कब फिर जिंदगी के खेल में आगे बढ़ जायें। हौसला बनाये रखें, अपना भी और दूसरों का भी.