Rina Jain
*It was 23rd March 2020 , when Lockdown started in India* .. No one was knowing at that time what was written in future.. Everyone was clueless.. After Many setbacks *above 68 lakhs humans lost life worldwide* , We those are seeing March 2023 are Thankful to God for this Life ..and Life is getting smooth for All...!! *Love u Zindagi* .❤️
शशिरंजन सिंह
किस वस्तु पर कितनी GST लगानी है या घटानी है इसका फैसला 33 में से 31 राज्य सरकारों (विपक्ष शासित राज्य भी इसमे शामिल हैं) + 2 केंद्र सरकार के मेंबर (वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन सहित) GST council की बैठक में मिलकर करते है.
अब तक GST Council की 55 मीटिंग हुई है जिसमें से 53 मीटिंग मे निर्णय सर्वसम्मति से पारित हुए हैं जबकि 2 में वोटिंग की आवश्यकता पडी है. GST के पहले दिन से 11 INDI Alliance राज्यों के वित्त मंत्रियों ने 53 बार सर्वसम्मत सहमति दी है.
अब टैक्स पर तुलनात्मक नजर डालें-
वस्तु मनमोहन सिंह नरेंद मोदी
(VAT etc) (GST)
Sanitary Pads 13% 0%
Paints 30% 18%
Footwear 18% 12%
Television sets 30% 18%
Refrigerator 30% 18%
Washing Mach 30% 18%
Restaurants 21% 5%
Detergent 30% 18%
Shampoo 30% 18%
Coffee 30% 18%
Toothpaste 30% 18%
Mineral water 28% 18%
Cosmetics 30% 18%
Fertilisers/Urea 12% 5%
Chocolates 30% 18%
Sweets 18% 5%
Plywood 30% 18%
Sanitary ware 30% 18%
जब 2017 में जीएसटी लागू किया गया था तो Revenue Neutral Rate 15.3% थी। 400 वस्तुओं में जीएसटी दरों में लगातार कमी के साथ Revenue Neutral Rate आज 11.6% तक कम हो गई, जो जीएसटी दर में 25% की कर कटौती के समान है।
Soumen Laha
#WATCH : SABARMATI REPORT FULL MOVIE I
Amit Sharma
जिस पल आपकी मृत्यु हो जाती है, उसी पल से आपकी पहचान एक "बॉडी" बन जाती है।
अरे
"बॉडी" लेकर आइये,
"बॉडी" को उठाइये,
"बॉडी" को सूलाइये
ऐसे शब्दो से आपको पूकारा जाता है, वे लोग भी आपको आपके नाम से नही पुकारते ,
जिन्हे प्रभावित करने के लिये आपने अपनी पूरी जिंदगी खर्च कर दी।
इसीलिए निर्मिती" को नही
निर्माता" को प्रभावित करने के लिये जीवन जियो।
जीवन मे आने वाले हर चूनौती को स्वीकार करे।......
अपनी पसंद की चिजो के लिये खर्चा किजिये।......
इतना हंसिये के पेट दर्द हो जाये।....
आप कितना भी बूरा नाचते हो ,
फिर भी नाचिये।......
उस खूशी को महसूस किजिये।......
फोटोज् के लिये पागलों वाली पोज् दिजिये।......
बिलकुल छोटे बच्चे बन जायिये।
क्योंकि मृत्यु जिंदगी का सबसे बड़ा लॉस नहीं है।
लॉस तो वो है
के आप जिंदा होकर भी आपके अंदर जिंदगी जीने की आस खत्म हो चूकी है।.....
हर पल को खूशी से जीने को ही जिंदगी कहते है।
"जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूं,
"काम में खुश हूं," आराम में खुश हू,
"आज पनीर नहीं," दाल में ही खुश हूं,
"आज गाड़ी नहीं," पैदल ही खुश हूं,
"दोस्तों का साथ नहीं," अकेला ही खुश हूं,
"आज कोई नाराज है," उसके इस अंदाज से ही खुश हूं,
"जिस को देख नहीं सकता," उसकी आवाज से ही खुश हूं,
"जिसको पा नहीं सकता," उसको सोच कर ही खुश हूं,
"बीता हुआ कल जा चुका है," उसकी मीठी याद में ही खुश हूं,
"आने वाले कल का पता नहीं," इंतजार में ही खुश हूं,
"हंसता हुआ बीत रहा है पल," आज में ही खुश हूं,
"जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूं,
अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना,
वरना बिना जवाब के भी खुश हूं..!!