केशरीलाल स्वामी बुधवाली
बहस नहीं, बगावत नहीं,
बात करो तो आ जाओ !
बिछड़े हैं आपस में कब से,
मुलाक़ात करो तो आ जाओ !!
\u00a9केशव स्वामी
MUKESH SINGH PARIHAR
त्रेतायुग में जब भगवान राम 14 साल का वनवास काट कर अयोध्या आये थे,तो पूरी अयोध्या दीपों से जगमगा उठी थी।आज कलयुग में फिर प्रभु श्रीराम का आगमन हो रहा है।इस बार पूरा देश दीपों से जगमगाना चाहिए।।
Ranjeet Rai
✍️महेश्वरास्त्र:
भारत में बनाया जा रहा है भगवान शिव का हथियार- महेश्वरास्त्र, दुश्मनों के सूरज को कर देगा अस्त।
भारत में बनाया जा रहा है एक गाइडेड रॉकेट, जिसे नाम दिया गया है महेश्वरास्त्र. इस नाम का हथियार भगवान शिव के पास था. कहते हैं उसमें उनकी तीसरी आंख की ताकत थी. उनकी तीसरी आंख किसी को भी राख कर सकती थी. अब हमारे महेश्वरास्त्र से दुश्मन ने नापाक इरादों का सूरज हमेशा के लिए अस्त हो जाएगा.
यह एक प्रकार की गाइडेड मिसाइल होगी जिसे जिस जगह पर भी टारगेट करके छोड़ा जाएगा उस जगह पर एक तिनका तक भी अपना अस्तित्व खो देगा।
अक्सर हमारे नौसेना के चीफ बार-बार लड़ाकू जहाजों की कमी की ओर इशारा करते हैं, लेकिन शायद वह यह भूल जाते हैं कि जो काम लड़ाकू जहाज अपने पायलट की जान जोखिम में डालकर करने जाएगा वह काम भारत की उन्नत किस्म की विभिन्न तरह की मिसाइल्स सिर्फ टारगेट करके छोड़ देने मात्र से दुश्मन को तबाह कर देंगी। अब लड़ाकू जहाजों की जरूरत एयर फोर्स से ज्यादा नेवी को है ऐसा मेरा मानना है। आप लोगों का क्या ख्याल है ❓