Gowtham Jain Bhandari
▪6 जून को चीनी सेना आगे बढी थी और हमारी सीमा मे 3 किमी अंदर डेरा जमाया था।
▪3 दिन पहले बातचीत में तय हुया था कि चीनी वापस 5 जून वाली स्थिति में लौटेंगे
▪15-16 जून की रात में चीनी सैनिक वापस लौट रहे थे और भारत के सैनिक उनको पीछे से फॉलो करके उनके द्वारा तय किये गये डिस्टेंस को नाप रहे थे।
▪अचानक से एक चट्टान के पास चीनियों नें पलट के हमारे सैनिको को धक्का दे दिया और उनके ऊपर पत्थर गिराये जिससे 16 बिहार रेजीमेंट के 1 कर्नल और 2 सैनिक बुरी तरह घायल हो गये।
▪ चीनी सैनिक इस हरकत के बाद भाग के अपनी सीमा में LAC के पार चले गये
▪ जब हमारे सैनिकों को इस घटना का पता चला तो उन्होनें LAC पार करके धावा बोल दिया चीनियों पर।
▪बन्दूकों की बट, बूट, लात, घूंसे और मल्ल युद्ध में उठा उठा के पटक के मारा हरामी चिंचपोकलियों को
▪कुल उपस्थित 16 चीनियों में से 5 मिचमिचे मौके पर ही मर गये थे और 11 उठने की हालत में नही रहे - तब हमारे सैनिक वापस लौट आये अपनी सीमा में।
▪ वापस आकर देखा तो हमारे घायल सैनिक जिनको कैम्प में लाया जा चुका था - वो दम तोड़ चुके थे।
▪▪▪▪▪▪
ये सारा घटनाक्रम हुया था।
Ranbir Bhartiya
(owner)
चाइनीस ऐप बंद होने की जिस जिस को खुशी है एक बार