What's New
Nothing has been posted here yet - be the first!
No more post
Members
-
हरी यादव
(owner)
ABVP की प्रांत मंत्री नकल करते पकड़ी गई,
जोधपुर में पूनम भाटी के विरोध में उतरा NSUI
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में MA हिंदी की परीक्षा के दौरान ABVP प्रांत मंत्री पूनम भाटी को नकल करते पकड़ा गया। डिप्टी सुपरिंटेंडेंट राजर्षि राणावत ने उनके पास से मोबाइल बरामद किया। पूनम की कॉपी जब्त कर नकल का प्रकरण दर्ज किया गया है। NSUI ने उन्हें पद से हटाने की मांग की जिसके बाद पूनम ने अपना कोई पक्ष नहीं रखा।
पूनम भाटी के पास मिला मोबाइल फोन
जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में सोमवार को MA हिंदी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। इसमें ABVP की प्रांत मंत्री पूनम भाटी भी एग्जाम दे रही थी। इस बीच सुबह 7:00 बजे डिप्टी सुपरिंटेंडेंट राजश्री राणावत जांच के लिए निकले, जहां उन्हें पूनम भाटी पर शंका हुई, जब उसकी जांच की तो उनके पास से मोबाइल मिला। इसके बाद उनकी कॉपी जब्त कर ली गई और उन्हें दूसरी कॉपी दी गई। साथ ही उनके खिलाफ नकल करने का प्रकरण दर्ज कर लिया