Rina Jain
*माँ ही एक ऐसी बैंक है जिसमें सारे दुःख जमा कर सकते है, पिता ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो बेलेंस नही होने पर भी खुशियां दे सकता है, माता पिता का प्रेम फ्री में मिलता है, बाकी सब रिश्ते निभाने के लिए कुछ न कुछ कीमत चुकानी पड़ती है, तुम्हारे माता पिता जब तुम्हारे लिए ए.टी.एम कार्ड बन सकते है, तो तुम उनके लिए आधार कार्ड क्यो नही बन सकते....!