Inbooker
Happy New year to all of you guys and girls.
Nalini Mishra
*भगवान राम के आदर्श आपके जीवन को सुशोभित करे व आपका जीवन राममय बने*।
*रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ*।
संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
सुरजा एस
दो लोग जबरदस्ती
व्हीलचेयर पर लदे हैं
दीदी हार के डर से और मुख्तार मार के डर से
Vinay Pitalia
प्रार्थना
टूटे ना कोई और सितारा, दुआ करें।
बिछड़े ना कोई हमसे हमारा, दुआ करें।
तूफान है तेज,
कश्तियां सबकी भंवर में है,
सबको मिले किनारा आओ, दुआ करें।।
दीपक कुमार गुप्ता
(owner)
तुम दर्द दो हम आह भी न करें,
इतने भी नहीं है मजबूर की अपना दर्द बयां भी न करें...
दीपक ✍️
राहुल वर्मा
फ़रोग़-ए-दिल बुझाया पर
कर्ब-ए-तिश्नगी न गयी,
चादर-ए-महताब बिछाया पर
तेरी दुजायगी न गयी।
दिल-ए-मुज़्तरिब
घायल हुआ है इंतज़ार में,
भूल बैठा ख़ुदा को
पर तेरी बंदगी न गयी।
रूल-ए-गुलगूँ भी अब
उजड़ा ख़ियाबाँ बन बैठा,
बाद-ए-सबा से पर
हमारी वाबस्तगी न गयी।
शब-ओ-रोज़ उनकी ही
तस्वीर है इन आँखों में,
बा-यकीं उनसे मिलने की
दीवानगी न गयी।
तज़किरा न कर पायेंगे
ज़माने में हम उनका।
लबों पर तब्बसुम
दिल-ए-अफ़सुर्दगी न गयी।