Nalini Mishra
*भगवान राम के आदर्श आपके जीवन को सुशोभित करे व आपका जीवन राममय बने*।
*रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ*।
संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
मदन प्रकाश कुमावत
(owner)
जिंदगी में सबसे बड़ा योग है "सहयोग"...
इसलिए योग चाहे करें या ना करें लेकिन सहयोग अवश्य करें।
!!धन्यवाद!!
Mukesh Bansal
स्वतंत्रता दिवस पर हमें "स्वतंत्र" यानी "आत्मनिर्भर" होने का संकल्प लेना चाहिए।
पेप्सी का इस्तेमाल न करें, कोका कोला का इस्तेमाल न करें। ये अमेरिकी हैं।
कैंपा कोला का इस्तेमाल करें।
1977 में, कोका-कोला ने भारत छोड़ दिया क्योंकि जनता सरकार (प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली) ने विदेशी कंपनियों से अपने फॉर्मूले साझा करने और अपने भारतीय परिचालन में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी कम करने की माँग की थी। फिर 1993 में यह वापस आ गया।
इस दौरान डबल सेवन (सरकारी) और कैंपा कोला ने उनकी जगह ले ली। लिम्का, गोल्ड स्पॉट, रिमज़िम आदि जैसे कुछ और बहुत लोकप्रिय ब्रांड भी थे जिन्हें बाद में कोका कोला ने खरीद लिया।
अगर आपने कोला पीना ही है तो कैंपा कोला अभी भी एक गौरवशाली भारतीय ब्रांड है। तो आइए एक बार फिर कैंपा कोला की ओर रुख करने का संकल्प लें।
अनिल जैन
रिश्ते खून से नहीं, बल्कि भरोसे से बनते है और भरोसा वहां टूटता है, जहां अहमियत कम हो जाती है..
Priyadarshi Tiwari
सभी के असली चेहरे न दिखा ऐ जिंदगी
कुछ लोगों कि हम इज्जत करते है