Nalini Mishra
*भगवान राम के आदर्श आपके जीवन को सुशोभित करे व आपका जीवन राममय बने*।
*रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ*।
संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
Mukesh Bansal
दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड का सफर आरामदायक होने वाला है, क्यूंकि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे बहुत जल्द शुरू होने वाला है. खुशी की बात यह है की यह एक्सप्रेसवे लगभग तैयार हो चुका है. इसका ट्रायल भी हो चुका है. मतलब जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक जाएगा.
अनिल जैन
रिश्ते खून से नहीं, बल्कि भरोसे से बनते है और भरोसा वहां टूटता है, जहां अहमियत कम हो जाती है..
Priyadarshi Tiwari
योजनाएं सारी धरी की धरी रह जाती है
जब ईश्वर की मर्जी चलती है