संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
Anupama Jain
काश कोई रिश्ता ऐसा हो
जो सिर्फ तेरा और मेरा हो.
जिसका ना कोई नाम हो
ना अधिकार की बात हो
बस खूबसूरत एहसास हो
चाहे दूर हो या पास हो.....
काश कोई रिश्ता ऐसा हो
जो सिर्फ तेरा और मेरा हो.....
कुछ पाने की ना आस हो
वो रिश्ता कुछ खास हो.
साथ न होकर भी साथ हो
वो रिश्ता बस रूह की खुराक हो.....
काश कोई रिश्ता ऐसा हो
जो सिर्फ तेरा और मेरा हो...
ना उम्र की बात हो न राज़ की बात हो
न जताने की बात हो
न कुछ छिपाने की बात हो काश कोई रिश्ता ऐसा हो......