Rina Jain
*It was 23rd March 2020 , when Lockdown started in India* .. No one was knowing at that time what was written in future.. Everyone was clueless.. After Many setbacks *above 68 lakhs humans lost life worldwide* , We those are seeing March 2023 are Thankful to God for this Life ..and Life is getting smooth for All...!! *Love u Zindagi* .❤️
संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
रामजी गुप्ता
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई!
योग विश्व को भारतीय संस्कृति की अनमोल विरासत का वह अमूल्य उपहार है जो तन और मन दोनों को निरोगी रखता है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम 'योग' को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लें।
#अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस
Piyas Sarkar
तो बच्चों क्या सीखा आपने ❓ संभल में मारे गए ५ जिहादियों के ज़िन्दगी का मूल्य २०९ निरस्त्र सनातनियों के जीवन से कहीं अधिक है।
Nishikant Sharma
बिहार सरकार अभिलंब अन्य राज्यों की भांति बिहार राज्य के सभी धार्मिक स्थलों यथा मंदिरों,मस्जिदों, गुरुद्वारों एवं चर्चों को खोले
Durgesh kumar
#PMModiji
नरेंद्र मोदी कौन है .?
“न्यू यार्क टाइम्स” का मुख्य सम्पादक जोसफ होप ने इसपर एक सनसनीखेज टिप्पणी किया है !!
इसका पूरा विवरण आप लोगों के सामने रख रहा हूं !!
जरा ध्यान से पढि़एगा.
✍️ : जोसफ होप मोदीजी पर टिप्पणी करते हुए कहता है कि “इस आदमी” का “उत्थान”, सारे “संसार” के लिए, “खतरा” है !! इसने केवल “भारत” को एक महान् देश बनाने की इच्छा को प्रकट किया है. उसका एकमात्र उद्देश्य है भारत को सबसे शक्तिशाली बनाना है. यदि इस आदमी को न रोक गया तो भविष्य में, एक दिन “भारत” संसार में बहुत शक्तिशाली हो जाएगा और इससे “अमेरिका” को आश्चर्य होगा. वह एक विशेष रणनीति की अनुसार चलता है, और कोई नहीं जानता कि आगे वह क्या करने वाला है !? उसके मुस्कराते हुए चेहरे के पीछे एक खतरनाक देशभक्त छिपा हुआ है !! वह, दुनिया के सभी देशों का उपयोग भारत के हितों के लिए करता है !! पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ अमेरिका के सम्बंधों को, बिगाड़कर, और उसके दुश्मन देशों जैसे वियतनाम के साथ गठजोड़ करके, मोदी इन तीनों देशों का उपयोग, चीन के खिलाफ करना चाहता है !! वियतनाम ने चीन के दक्षिण के समुद्र में तेल निकालना शुरू कर दिया है, जिसको वह पूरा भारत को भेजता है !! उसने भारतीय कम्पनी रिलायंस को वहाँ काम करने के लिए भेज दिया है, ताकि अमेरिका का दबदबा खत्म हो जाये !! अब चीन के दुश्मन वियतनाम पर अमेरिका का नियंत्रण होना है, जो कि, भारत के लिए अच्छा है !!.
✍️ : भारत में आओ लांच इंडिया अभियान में.
चीन और अमेरिका दोनों देशों का 15 अरब डालर लगा हुआ है भारत में, जो कि भारत आठ साल में भी, नहीं ला सकता था !! अब यह आदमी, पाकिस्तान को गरीबी की ओर धकेल रहा है !! पाकिस्तान के पुराने दोस्त ईरान में पोर्ट बनाना, जो अफगानिस्तान की सीमा के निकट है,और अफगानिस्तान सीमा पर भारतीय सेना का अड्डा बनाना, इन कदमों से उसने ईरान को वह रास्ता दिखाया है, कि वह पाकिस्तान को अफगानिस्तान में उलझा हुआ छोड़कर, सीधे भारत से व्यापार कर सकता है !! पाकिस्तान ने सेक्शन 2 और 3ए, रद्द कर दिये थे. अब पाक अधिकृत कश्मीर भी, भारत के कब्जे में आ जाएगा !! पाकिस्तान चार टुकड़ों में टूटेगा !! वह मोदी की उँगलियों पर नाचेगा. पाकिस्तान का परम्परागत साथी सऊदी अरब भी, पाकिस्तान को अलग-थलग करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा !!.
✍️ : इस आदमी ने एशिया में चीन और अमेरिका की भूमिका खत्म कर दिया है और.. सार्क सम्मेलन को रद्द कराके, संसार को अपनी शक्ति दिखा दी है !! मोदी ने एशिया में भारत की सर्वोच्चता स्थापित कर दी है !! इसने एशिया की दो महान शक्तियों रूस और जापान के साथ गठबंधन किया है !! चीन हांगकांग में अपनी शक्ति दिखा सकता है !? लेकिन मोदी चीन अधिकृत कश्मीर को कब्जे में करने को तैयार है ताकि उसकी सीपीईसी परियोजना को रोका जा सके !! चीन मोदी के कहने पर भारत में अपना 40% हिस्सा त्यागने को तैयार है, लेकिन मोदी किसी की सुनने के मूड में नहीं हैं !! और इसीलिए पाकिस्तान की हालत युद्ध के बिना ही भिखारी जैसी बनाये रखना चाहता है !! इसके परिणामस्वरूप चीन का 62 अरब डाॅलर जो उसने पाकिस्तान में लगाया है पानी में, जा रहा है !! मोदी ने अमेरिकी सरकार में लाॅबी बनाकर भारत को MTCR समूह में शामिल कराया है !! मोदी शीघ्र ही परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह NSG को ही बदल डालेगा !!.
✍️ : अमरीका का आगे बढ़ना कठीन है.
इस आदमी ने भारत की राजनीति को नए स्तर पर पहुंचा दिया है, संसार को इस बात पर विचार करना चाहिए कि हर देश के अनेक दुश्मन देश होते हैं, पर भारत का अब पाकिस्तान ओर चीन के अलावा कोई दुश्मन नहीं है !! इसलिए अब यह निश्चित है कि पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान, भारत के हाथ में है !! यह व्यक्ति “सर्जिकल स्ट्राइक” करके ही अपनी पकड़ बना सकता है !! यह आदमी पाकिस्तान को किसी युद्ध से भी अधिक हानि पहुँचा रहा है !! मुस्लिम देशों को पाकिस्तान के विरुद्ध उपयोग करके मोदी ने स्वयं को संसार के महानतम नेताओं में से एक सिद्ध कर दिया है !! इन सारी बातों के बीच, इस व्यक्ति की सत्यनिष्ठा पर ध्यान देना चाहिए !! शेष संसार के लिए भारत की प्रगति को रोकना कठिन सिद्ध होगी !! इसीलिए मैं इसके पक्ष में हूँ कि संसार के सभी विचारक मिलकर इस पर चर्चा करें… और कोई उपाय सोचें...
NOTE - इस पोस्ट पर, में अपना कोई नया शब्द नहीं जोड़ा है. जोसफ हफ ने इंग्लिश में जो कहा है, में यहां उसका हिन्दी अनुवाद किया है.
Rahul Pandey
इस ऐप को अधीक से अधीक लोगों को शेयर करे और फेसबुक को बैन करवाना हैं।
जय भारत
Mukund Kaushal
(owner)
Just Signed Up here.. I'll be active here once the Facebook gets banned.